जयपुर, 29 अगस्त 2024: कांग्रेस विधायक रफीक खान पर गुरुवार दोपहर को उनके घर के बाहर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब विधायक अपने घर से निकलकर विधानसभा जा रहे थे। हमलावर ने गाड़ी में बैठते समय रफीक खान पर हमला किया। इस घटना में विधायक के गले को दबाने की कोशिश की गई और छाती पर भी मुक्का मारा गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए हमलावर को हिरासत में ले लिया।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने जानकारी दी कि हमलावर की पहचान विकास जाखड़ के रूप में हुई है, जो कि झुंझुनूं का निवासी है। वह पहले CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत था और राष्ट्रपति द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित हो चुका है। विकास जाखड़ ने 10 साल तक CRPF में सेवा देने के बाद, 2021 में सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार से आहत होकर VRS ले लिया था।
हमले के बाद रफीक खान ने मीडिया से बातचीत में इस घटना को साजिश का हिस्सा बताया और कहा कि अगर कोई कमजोर व्यक्ति होता, तो उसकी जान भी जा सकती थी। उन्होंने कहा कि हमलावर ने पहले उनके गले को दबाने की कोशिश की और फिर छाती पर वार किया। खान ने बताया कि उन्होंने तुरंत हमलावर को दूर किया और समर्थकों ने हमलावर को पकड़कर उसकी पिटाई की।
विकास जाखड़ के हमले का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वह एक महिला स्वास्थ्यकर्मी के पति के साथ विधायक के पास आया था, जो अपनी समस्या बताना चाहता था। जब विधायक ने उसकी बात नहीं सुनी, तो वह नाराज हो गया और हमला कर दिया।
पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, इस मामले की पूरी जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। विधायक खान ने कहा कि इस हमले के पीछे का उद्देश्य अभी तक स्पष्ट नहीं है, और पुलिस जांच के बाद ही सभी तथ्य सामने आएंगे।
नोट: पुलिस की जांच के बाद इस मामले की और जानकारी सामने आ सकती है।