जयपुर, राजस्थान: राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में चार और ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है। इन चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से एसओजी उन्हें रिमांड पर लेगी और आगे की पूछताछ करेगी। एसओजी की यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में छापा मारकर की गई, जहां से पहले पांच ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद चार को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक को छोड़ दिया गया।
गिरफ्तार हुए ट्रेनी एसआई के नाम
एसओजी ने जिन ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है, उनके नाम मोनिका, रेणु कुमारी चौहान, सुरजीत सिंह यादव और नीरज कुमार यादव हैं। एसओजी इन्हें आज कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी। रिमांड के दौरान इनसे पैसे के स्रोत, पेपर लीक में इनकी भूमिका और अन्य जानकारी जुटाई जाएगी। साथ ही, यह भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि पेपर लीक का फायदा किन-किन अन्य उम्मीदवारों ने उठाया था।
एसपी रामसिंह का बयान
एसओजी के एडिशनल एसपी रामसिंह ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब तक कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कुछ ट्रेनी एसआई के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर आगे की जांच की गई। पुष्टि होने पर इन ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया गया।
RPSC के पूर्व सदस्य रामू राईका की भी हुई थी गिरफ्तारी
एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामू राम राईका, उनके बेटे देवेश राईका और बेटी शोभा राईका की भी पहले गिरफ्तारी हो चुकी है। रामू राम राईका पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे और बेटी के लिए परीक्षा से छह दिन पहले ही पेपर की व्यवस्था कर दी थी, ताकि उन्हें पहले से तैयारी करने का मौका मिल सके। एसओजी की पूछताछ में यह भी सामने आया कि रामू राम राईका को यह पेपर तत्कालीन आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा से मिला था। इसके बाद कटारा को भी गिरफ्तार किया गया था।
अब तक 44 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार
एसआई भर्ती 2021 के पेपर लीक मामले में अब तक एसओजी ने 44 ट्रेनी एसआई और 30 से अधिक अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी भी कई अन्य ट्रेनी एसआई एसओजी की जांच के दायरे में हैं। अप्रैल 2024 में एसओजी ने पहली बार इस मामले में ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी की थी। हाल ही में डमी अभ्यर्थी वर्षा बिश्नोई को भी जोधपुर रेंज की टीम ने कोटा से गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से फरार थी।