जयपुर, राजस्थान: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने एक शातिर लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जो पैसे वाले लोगों और सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को अपना निशाना बनाकर उनसे लाखों रुपये ठगने का काम करती थी। यह दुल्हन उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली सीमा अग्रवाल है, जिसने अपनी चालाकी और ठगी के जरिये कई लोगों को अपना शिकार बनाया है।
ब्लैकमेल और ठगी का अनोखा तरीका
सीमा अग्रवाल अपने शिकार को पहले प्यार के जाल में फंसाती थी, फिर उनसे शादी करती थी। शादी के बाद, वह अपने कथित पति पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती थी और उनसे मोटी रकम वसूलती थी। जैसे ही उसे पैसे और कीमती सामान मिल जाते, वह अपने पति को छोड़कर फरार हो जाती थी।
जयपुर पुलिस के डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार बुडानिया के निर्देश पर मुरलीपुरा थाना पुलिस ने सीमा अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।
ज्वेलर को दिया बड़ा चकमा
सीमा ने झोटवाड़ा इलाके के एक नामी ज्वेलर को भी अपना शिकार बनाया। पुलिस के अनुसार, ज्वेलर की पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उसने फरवरी 2023 में सीमा से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के कुछ समय बाद सीमा घर में रखे सोने के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। ज्वेलर ने जब इस मामले की शिकायत पुलिस से की, तो जांच के बाद सीमा को गिरफ्तार किया गया।
आगरा और गुरुग्राम में भी कर चुकी है ठगी
जांच में यह भी सामने आया है कि सीमा ने उत्तर प्रदेश के आगरा और हरियाणा के गुरुग्राम में भी इसी तरह की ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है। उसने वहां के दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों से शादी कर उन्हें ठगा। प्रारंभिक पूछताछ में ये मामले उजागर हुए हैं, लेकिन पुलिस को आशंका है कि सीमा की ठगी की सूची और भी लंबी हो सकती है।
पुलिस की कार्रवाई और गहराई से जांच जारी
जयपुर पुलिस सीमा अग्रवाल की पूरी कुंडली खंगालने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि सीमा के खिलाफ कई और ठगी के मामले सामने आ सकते हैं। वह अपनी ठगी को अंजाम देने के लिए विभिन्न राज्यों में घूमती रही है।