Thursday, August 7, 2025
Homeराजस्थानजयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में मची...

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में मची अफरा-तफरी

बम स्क्वायड और इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने की जांच, परिसर को कराया गया खाली

जयपुर, राजस्थान: राजस्थान की राजधानी जयपुर के जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया। जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर गुरुवार सुबह 11:30 बजे एक धमकी भरा मेल आया, जिसमें कलेक्ट्रेट भवन को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। सूचना मिलते ही कलेक्टर ने जयपुर पुलिस कमिश्नर को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद तुरंत पूरे परिसर को खाली कराया गया और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।

Advertisement's
Advertisement’s

बम स्क्वायड और ERT टीम ने की जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के लगभग 200 कमरों की बम निरोधक दस्ते (बम स्क्वायड) और इमरजेंसी रिस्पांस टीम (ERT) ने गहन तलाशी ली। सुरक्षाकर्मियों ने चप्पे-चप्पे की जांच की, हालांकि लगभग दो घंटे तक चली सर्च ऑपरेशन में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। जांच पूरी होने तक किसी को भी कलेक्ट्रेट भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।

कर्मचारियों में दहशत, आनन-फानन में खाली कराया गया भवन

गुरुवार सुबह जब कलेक्ट्रेट में रोजमर्रा की तरह कार्य चल रहा था, तभी अचानक शोर मचने लगा और सभी कर्मचारियों को तुरंत भवन खाली करने के निर्देश दिए गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही धमकी की सूचना फैली, कर्मचारियों में भय का माहौल बन गया। कुछ ही देर में पुलिस और सुरक्षा बलों की टीमें मौके पर पहुंच गईं और पूरे परिसर की घेराबंदी कर दी गई।

बाहर खड़े कर्मचारियों ने बताया कि अचानक प्रशासन ने सभी को बिल्डिंग खाली करने को कहा, लेकिन किसी को उस वक्त सटीक जानकारी नहीं थी कि आखिर क्या हो रहा है। जब लोग बाहर निकले तो पता चला कि कलेक्टर को बम की धमकी का मेल आया है, जिसके बाद से लोग डरे हुए थे।

Advertisement's
Advertisement’s

सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी। सुरक्षा एजेंसियों ने बम की धमकी को लेकर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि धमकी देने वाले का मकसद क्या था और यह ई-मेल किस स्थान से भेजा गया था। साइबर सेल भी धमकी भरे मेल की पड़ताल में जुट गई है।

पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब जयपुर में किसी महत्वपूर्ण सरकारी संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो। इससे पहले 20 फरवरी को एसएमएस मेडिकल कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। प्रिंसिपल की ई-मेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया था, जिसे शुरुआत में नजरअंदाज कर दिया गया था। हालांकि, 22 फरवरी को जब मेल को चेक किया गया तो अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और पुलिस को सूचना दी गई।

इतना ही नहीं, 4 अक्टूबर को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत देशभर के 100 से अधिक हवाई अड्डों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात CISF की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजी गई थी। मेल में लिखा गया था कि “दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से अकेले टक्कर लेते हैं। सब जगह होगा बूम… बूम… बूम।” हालांकि, उस समय भी जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!