पिलानी, 19 दिसम्बर 2024: जन कल्याण संस्था, पिलानी ने आगामी 29 दिसंबर, रविवार को दोपहर 2:00 बजे बढ़ चौक स्थित बिरला गेस्ट हाउस में अपना वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले संस्था के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।

समाज सेवी होंगे सम्मानित

संस्था के पदाधिकारियों की हाल ही में हुई बैठक में इस निर्णय पर मुहर लगी। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव का समर्थन किया। इस समारोह में समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।

समारोह में आमंत्रित

सभी सम्मानित सदस्यों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। संस्था के सरक्षक मोहन लाल वोचिवाल, अध्यक्ष सुशील कुमार कुमावत, सचिव मो. इकबाल खान, सह संस्थापक पवन कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह गौड़, उपाध्यक्ष बजरंग लाल आलडिया, कोषाध्यक्ष कपिल सेन, सदस्य चंद्रभान, बलवान जागिड़, महेन्द्र भार्गव और विशाल नायक (पार्षद, पिलानी) सहित अन्य सदस्य इस समारोह में उपस्थित रहेंगे।

समाज सेवा के लिए समर्पित

जन कल्याण संस्था, पिलानी पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। संस्था ने विभिन्न सामाजिक कार्यों जैसे कि गरीबों को भोजन वितरण, शिक्षा का प्रसार, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन आदि के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों की मदद की है।

समारोह का उद्देश्य

इस वार्षिक सम्मान समारोह का उद्देश्य उन सदस्यों को सम्मानित करना है जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। यह समारोह अन्य सदस्यों को भी प्रेरित करेगा कि वे समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Chat Now

15:23