झुंझुनूं: जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फतेहपुर सीकर के चर्चित गोपालसिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी को करीब एक साल बाद दबोच लिया। फरार चल रहा आरोपी सज्जन पुनिया जन्मदिन मनाने अपने गांव पहुंचा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। मण्डावा पुलिस की इस कार्रवाई में आरोपी के साथ मौजूद दो अन्य युवकों को भी शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जबकि बिना कागजात वाहन को जब्त किया गया।
मुखबिर सूचना से खुला हत्याकांड आरोपी का राज
गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि 1 जनवरी 2025 की रात ग्राम दीनवा लाडखानी में हुए गोपालसिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी सज्जन पुनिया अपने जन्मदिन के मौके पर गांव आया हुआ है। आरोपी फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र के गंभीर धाराओं वाले मामले में वांछित था और करीब एक साल से फरार चल रहा था।
लाल स्विफ्ट कार से भागने की कोशिश, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
सूचना के आधार पर पुलिस टीम मीठवास पहुंची, जहां सामने से आती लाल रंग की स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा किया गया। चालक ने वाहन तेज गति से भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी रुकवाई। वाहन से उतरकर भागने की कोशिश कर रहे युवक को पीछा कर पकड़ लिया गया, जिसकी पहचान सज्जन पुनिया के रूप में हुई। गाड़ी में उसके साथ विकास कुमार और अंकित कुमार भी मौजूद थे।

शांतिभंग में तीन गिरफ्तार, वाहन जब्त
जांच के दौरान स्विफ्ट कार के कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए, जिस पर वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया। पुलिस ने सज्जन पुनिया के साथ विकास कुमार और अंकित कुमार को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार किया। तीनों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
गोपालसिंह हत्याकांड में आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सज्जन पुनिया पहले भी सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में मारपीट और धमकी से जुड़े मामलों में नामजद रह चुका है। वहीं, गोपालसिंह हत्याकांड में उस पर बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है, जिसके चलते वह लंबे समय से फरार था।
मण्डावा पुलिस टीम का विशेष योगदान
इस पूरी कार्रवाई में मण्डावा पुलिस टीम के जवानों ने साहस और सतर्कता का परिचय दिया। टीम की त्वरित रणनीति और सटीक सूचना तंत्र के चलते फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली, जिससे इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर मजबूत संदेश गया है।
पुलिस सुपरविजन में की गई सुनियोजित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेन्द्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में झुंझुनूं ग्रामीण वृत्त के अधिकारी हरिसिंह धायल की निगरानी में यह कार्रवाई की गई। मण्डावा थानाधिकारी रामनारायण के नेतृत्व में गठित टीम ने 20 दिसंबर 2025 को गश्त के दौरान मिली पुख्ता मुखबिर सूचना पर तत्परता से ऑपरेशन को अंजाम दिया।





