Tuesday, February 4, 2025
Homeचिड़ावाजन्मदिन पर 2 दोस्तों का नवाचार, चिड़ावा पीडब्ल्यूडी कार्यालय में लगाए 100...

जन्मदिन पर 2 दोस्तों का नवाचार, चिड़ावा पीडब्ल्यूडी कार्यालय में लगाए 100 पौधे, पर्यावरण जागरूकता का दिया संदेश

चिड़ावा, 20 जुलाई 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर प्रारंभ “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान, अब केवल अभियान न रहकर पूरे देश में जनआंदोलन की तरह बन गया है। यह अभियान इसी साल 5 जून को वर्ल्ड एनवायरमेंट डे पर पीएम मोदी ने लॉन्च किया था।

झुंझुनू जिले में भी “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान रोजाना नए कीर्तिमान बना रहा है। पर्यावरण संरक्षण से जुड़े वृक्षारोपण के इस अभियान के तहत कई तरह के नवाचार भी किए जा रहे हैं। शादियों में मेहमानों को पौधे वितरित करने, गांव-शहरों में समूहों में वृक्षारोपण करने से लेकर, रिटायरमेंट और मैरिज एनिवर्सरी पर भी इस बार लोग प्लांटेशन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं।

इसी क्रम में आज सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिड़ावा के झुंझुनू रोड़ स्थित कार्यालय में 2 दोस्तों ने अपने जन्मदिन पर 100 से अधिक फलदार और छायादार पौधे लगाए। एसडीएम बृजेश कुमार के मुख्य आतिथ्य में पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में कई विशिष्ठजन उपस्थित रहे।

सामूहिक वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम पीडब्ल्यूडी डिवीजन चिड़ावा के कनिष्ठ लिपिक विजेंद्र श्योराण और उनके दोस्त फार्मासिस्ट निखिल श्योराण के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया था।

7 अगस्त को राजस्थान बनाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

एसडीएम बृजेश कुमार ने इस मौके पर बताया कि मानसून के दौरान चिड़ावा उपखण्ड क्षेत्र में वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एसडीएम बृजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज इस क्रम में बड़ी घोषणा की है जिसके तहत 7 अगस्त को हरियाली तीज के अवसर पर राजस्थान में एक साथ 1 करोड़ पौधे लगाये जाएंगे। यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।

ये रहे मौजूद

पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में एसडीएम बृजेश कुमार, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन रोहिताश्व धायल, एईएन बुधराम मीणा, एईएन विजेन्द्र डूडी, एईएन नम्रता शर्मा, जेईएन सिकंदर बुडानिया, नगर परिषद एक्सईएन राहुल भाटिया, एसआई विक्रम सिंह, एएसआई बलबीर चावला, यूडीसी शीशराम, एसीबीईओ सुशील कुमार शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी शेखर शर्मा, टाइल्स कारोबारी अनिल कुमार, विजय भाटिया (निर्वाण होटल), राम अवतार सिंह श्योराण, पीडब्ल्यूडी कॉन्ट्रेक्टर रणवीर धायल, विजेंद्र सिंह लमोरिया, जितेंद्र सिंह काकोड़ा, शैलेन्द्र मान, विक्रम सिंह, आशीष डांगी, संदीप चाहर (मोनार्क अकादमी), अशोक मेचू, डीएसपी किशन लाल श्योराण सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!