Friday, July 25, 2025
Homeदेशछत्तीसगढ़: सुकमा जिले में नक्सलियों का बड़ा हमला, ट्रक को आईईडी से...

छत्तीसगढ़: सुकमा जिले में नक्सलियों का बड़ा हमला, ट्रक को आईईडी से उड़ाया, दो जवान शहीद, धमतरी में भी मुठभेड़

सुकमा, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को नक्सलियों ने एक ट्रक को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से उड़ा दिया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की जंगल युद्ध इकाई कोबरा के दो जवान शहीद हो गए। वहीं, धमतरी जिले में भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जिसमें कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है।

सुकमा में IED विस्फोट

  • रविवार दोपहर करीब 3 बजे, सुकमा जिले के सिलगेर और टेकलगुडेम शिविरों के बीच तिम्मापुरम गांव के पास नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया।
  • विस्फोट में कोबरा बटालियन 201वीं इकाई के दो जवान, कांस्टेबल शैलेन्द्र (29) और वाहन चालक विष्णु आर (35) शहीद हो गए।
  • जवान जगरगुंडा पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत सिलगेर कैंप से टेकलगुडेम की ओर रोड ओपनिंग पार्टी ड्यूटी पर थे।
  • नक्सलियों ने ट्रक को निशाना बनाकर विस्फोट किया, जिससे वाहन में सवार दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई।

धमतरी में मुठभेड़

  • धमतरी जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम अमझर और मुहकोट के जंगलों में दोपहर से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
  • जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है।
  • धमतरी एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि इलाके में नक्सलियों की भारी मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।
  • मुठभेड़ अभी भी जारी है और इलाके में सुरक्षा बलों को अतिरिक्त बल भेजे गए हैं।
- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!