चूरू: शहर के सरकारी डीबी अस्पताल में शुक्रवार देर रात एक नवजात की रहस्यमय मौत ने सनसनी फैला दी। अस्पताल प्रशासन ने गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण सामने आएगा। फिलहाल, पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और जांच शुरू कर दी है।
रात को था सब कुछ सामान्य, सुबह मिला नवजात मृत
जानकारी के अनुसार, गांव अजीतसर निवासी 40 वर्षीय गुड्डी देवी ने बीती रात करीब साढ़े बारह बजे एक नवजात बेटे को जन्म दिया था। सामान्य प्रसव के बाद मां और बच्चे दोनों को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। देर रात तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन सुबह करीब पांच बजे नवजात की तबीयत अचानक बिगड़ी और मामा उसे अचेत अवस्था में नीकू वार्ड लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नवजात के गले पर संदिग्ध निशान, हत्या की आशंका
अस्पताल प्रशासन की प्रारंभिक जांच में नवजात के गले पर संदिग्ध निशान पाए गए। इस आधार पर गला घोंटने की आशंका जताई गई है। प्रशासन ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी और मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस जांच में जुटी, परिजनों और स्टाफ से पूछताछ जारी
कोतवाली पुलिस ने नवजात की मौत के मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब प्रसूता, परिजनों और अस्पताल स्टाफ से पूछताछ कर रही है। जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
अस्पताल प्रिंसिपल बोले — गले पर निशान संदिग्ध, जांच जरूरी
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल एम.एम. पुकार ने बताया कि नवजात के गले पर निशान पाए गए हैं, जिससे गला घोंटने की संभावना नज़र आती है। हालांकि अभी कुछ भी निश्चित नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि मामला हत्या का है या कोई अन्य कारण।
संभावित कारणों पर जांच जारी
फिलहाल पुलिस और मेडिकल टीम दोनों ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ होगा कि नवजात की मौत प्राकृतिक थी या हत्या का मामला है। पुलिस ने कहा कि यदि हत्या की पुष्टि होती है तो संबंधित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।





