चिड़ावा, 9 अक्टूबर 2024: बगड़ स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी में आयोजित हुई एक दिवसीय 31वीं झुंझुनू जिला स्तरीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शहर की एनएसआर स्पोर्ट्स अकेडमी के खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में जिले भर से 18 स्कूल व एकेडमी के कुल 168 बच्चों ने भाग लिया था।
एकेडमी संचालक नितिन सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अकेडमी के कुल 24 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। अपनी खेल प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन कर सभी 24 खिलाड़ियों ने मेडल अपने नाम किए।
इन्होंने किए मेडल अपने नाम
प्रतियोगिता में एनएसआर स्पोर्ट्स अकेडमी से हंसिका भगासरा, देविका शेखावत, काव्या सैनी, नक्ष, ऋषिराज शर्मा, पृथ्वी सैनी, ऋषिका भगासरा ने गोल्ड मेडल, आरव महमिया, वेदांशी मान, सनाया ने सिल्वर मेडल, काव्या शेखावत, नव्य गुर्जर, भूमि गुर्जर, नक्ष, यावी, खुशी, आरव, नन्द किशोर कंवर, कमल, जितेश गुर्जर, मितांश, विरेंद्र शेखावत, लोकेंद्र शेखावत, ध्रुविका शेखावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर एकेडमी का नाम रौशन किया।
मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों का आगामी 12 से 14 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित होने वाली 31वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खेलने के लिए सलेक्शन हुआ है।
अपने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर एकेडमी संचालक नितिन सिंह राठौड़ व ट्रेनर रोहिताश्व सिहाग ने बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।