चिड़ावा (झुन्झुनू): चिड़ावा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2000 रुपये के इनामी शातिर अपराधी सौरभ उर्फ बबलू शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने और मारपीट करने का आरोप है।
क्या है पूरा मामला?
दिनांक 02 जुलाई, 2024 को हरीश नामक व्यक्ति ने थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि सौरभ उर्फ बबलू शूटर उसके घर में घुसा था और उसकी मां के साथ बदसलूकी करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने हरीश पर जानलेवा हमला कर दिया था।
पुलिस ने की कार्रवाई
इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 2000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। लगातार प्रयास के बाद पुलिस ने आरोपी को सिलारपुरी से गिरफ्तार किया।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के अनुसार, आरोपी सौरभ उर्फ बबलू शूटर के खिलाफ पहले भी हत्या का प्रयास, मारपीट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।