चिड़ावा: चिड़ावा सेवा समिति द्वारा शक्तिपीठ शाकम्बरी माता के मंदिर में 26वां विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है। तीन दिन चलने वाला यह भंडारा 24 कोशीय मालखेत बाबा की परिक्रमा में आए हुए हजारों श्रद्धालुओं के लिए हर वर्ष विशेष रूप से आयोजित किया जाता है।
समिति के कार्यकर्ता गोपी राम सैनी, शंकर लाल कुमावत, सत्यनारायण कुमावत, पवन वर्मा, रामनिवास वर्मा, राजीव व्यास, संजय व्यास, गोपीराम सुंघा, राहुल वर्मा सहित अन्य सदस्य पूरे मनोयोग से भंडारे की सेवा में जुटे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए भोजन और चिकित्सा की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की है।
श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे समिति के कार्यकर्ता
चिड़ावा सेवा समिति के सदस्यों ने इस विशाल आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक कर दिया है। समिति सदस्य श्रद्धालुओं के भोजन व चिकित्सा संबंधी सभी आवश्यकताओं का ध्यान रख रहे हैं। समिति के इस नेक काम की सभी ने सराहना की है।