चिड़ावा-सिंघाना मार्ग हादसा: चिड़ावा-सिंघाना मार्ग पर आज बड़ा सड़क हादसा हो गया। गाजियाबाद से शेखावाटी के धार्मिक स्थलों की यात्रा पर आए 5 दोस्तों की कार आज चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग पर लालचौक के पास हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में कार में सवार एक युवक मलकीत सिंह की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए। हालांकि कार चालक को किसी तरह की चोट नहीं आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को गाजियाबाद से अपनी कार से धार्मिक यात्रा पर आए 5 युवक खाटू और सालासर के दर्शन करते हुए झुंझुनू रानीसती मन्दिर पहुंचे थे। दर्शन के बाद सभी ने वहीं पर रात्रि विश्राम का निर्णय लिया था। सुबह लगभग 10 बजे झुंझुनू से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। चिड़ावा से सिंघाना रोड़ पर लालचौक के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू कंटेनर ने बलेनो कार को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में पीछे की सीट पर बैठे हापुड़ निवासी मलकीत सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कार में सवार संतोष, वीरेंद्र और संजीव घायल हो गए। कार चला रहे अतुल को किसी तरह की चोट नहीं आई है। अतुल ने बताया कि तेज रफ्तार कंटेनर को सामने से आते देख कर उसने अपनी गाड़ी को सड़क के एकदम साइड में दबा लिया था। लेकिन इसके बावजूद बेकाबू कंटेनर के चालक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी।
मृतक और घायलों को चिड़ावा के उप जिला अस्पताल लेकर आया गया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को मौके से हटवा कर यातायात को सुचारू करवाया।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:-