चिड़ावा, 30 अगस्त 2024 – चिड़ावा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत श्योपुरा बास गोदारा में स्वर्गीय सांवरमल गोदारा की पुण्यतिथि पर उनके परिवारजनों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, विशेष रूप से युवाओं में रक्तदान के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया।
शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 3 बजे तक चला, जिसमें 51 यूनिट रक्त संचित किया गया। संचित रक्त को बाद में DSM ब्लड सेंटर, चिड़ावा को सौंप दिया गया।
इस मौके पर आयोजकों में अजय गोदारा, मनोज गोदारा, धर्मपाल गोदारा, विक्रांत जाखड़ (युवा नेता), ओमप्रकाश पूनिया, शंकरलाल (सरपंच), चंद्रपाल गोदारा, नितेश डांगी, नीरज धत्तरवाल, कुलदीप भास्कर, सचिन गोदारा, चंद्रभान गोदारा, अनिल कुमार, शुशील कुमार, श्रवन कुमार हलवाई, राकेश जाखड़, योगेश कुमार, राकेश (राका), प्रताप गोदारा, महेंद्र पूनिया, विनोद गोदारा, बुधराम गोदारा, सुनील कुमार (शिव ईंट उद्योग), अमित बेनीवाल, और विजेंद्र गोदारा उपस्थित रहे।
इस शिविर के सफल आयोजन ने न केवल स्वर्गीय सांवरमल गोदारा की पुण्यतिथि को सार्थक बनाया, बल्कि रक्तदान के प्रति जागरूकता भी फैलाई। आयोजकों का कहना है कि वे भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे।