चिड़ावा, 8 जून 2024: शेखावाटी दिव्यांग जन सेवा समिति ने आज पंचायत समिति चिड़ावा में एक शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन एन.एस.ई. फाउंडेशन और आई.आई.टी. बॉम्बे के संयोजन से किया गया था।
शिविर में 25 दिव्यांगजनों का कैलिपर चिन्हितकरण किया गया। इनमें संदीप शर्मा, मनोज कुमार, गुलनाज अजमेरी, जोगेंद्र शर्मा, कवरंपाल सिंह, दिलीप कुमार सोनी, कीर्ति, सतीश कुमार, दिनेश सैनी, मनोज कुमार, पवन कुमार, सतीश कुमार, नरेश कुमार जोगी, सुबेसिंह, रवि, कीर्ति, अमन, पवन कुमार, माधव, लक्ष्य कुमार और प्रमोद कुमार शामिल हैं।
शिविर में दिव्यांगजनों को निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान की गईं:
- कैलिपर फिटिंग
- व्हीलचेयर वितरण
- बैसाखी वितरण
- श्रवण यंत्र वितरण
- दिव्यांगजनों के लिए परामर्श
शेखावाटी दिव्यांग जन सेवा समिति के अध्यक्ष जोगेंद्र शर्मा ने कहा कि समिति का लक्ष्य दिव्यांगजनों को सशक्त बनाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाना है। उन्होंने कहा कि समिति समय-समय पर इस तरह के शिविर का आयोजन करती रहेगी।
इस शिविर में एन.एस.ई. फाउंडेशन के सारिफ खान और आई.आई.टी. बॉम्बे के कैलिपर डॉक्टर जोगेंद्र शर्मा भी मौजूद थे।
यह शिविर दिव्यांगजनों के लिए बहुत फायदेमंद रहा। इससे उन्हें आवश्यक सुविधाएं मिलीं और उनका आत्मविश्वास बढ़ा।