चिड़ावा, 5 जुलाई 2024: विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य हिंदूवादी संगठनों द्वारा आज विवेकानंद चौक स्थित श्री कृष्ण पुस्तकालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया।
मुख्य अतिथि, सीआई विनोद सामरिया ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा और अमूल्य दान है। उन्होंने सभी स्वस्थ लोगों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से रक्तदान करें। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन भी किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक अनिल गुप्ता ने इस प्रयास की सराहना करते हुए युवाओं से ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शंकरलाल वर्मा ने भी युवाओं से रक्तदान करने का आग्रह किया। भाजपा नगर अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा ने रक्तदाताओं का आभार जताया और अन्य लोगों को भी उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।
इस दौरान खिलाड़ी निकिता चौधरी का भी अभिनंदन किया गया।
पुस्तकालय प्रभारी अमर सिंह कोकचा, विहिप प्रखंड अध्यक्ष रमेश स्वामी, कुलदीप भगेरिया, बजरंग दल संयोजक यमन वर्मा, आशीष शर्मा, अक्षय गुप्ता आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में संजय दाधीच, अमरसिंह कोकचा, हरिनाम प्रभात फेरी के देवानंद चौधरी, रामचंद्र शर्मा, अमित गुप्ता, कमलकांत पुजारी, देवेश हर्षवाल, प्रशांत मराठा, शुभम निकम सहित कई लोग मौजूद थे।
शिविर में रक्तदान को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।