चिड़ावा, 10 अप्रैल 2025: शहर के पावर हाउस के सामने, टंकी के पास वार्ड, नंबर 13 में आज बोरवेल खुदाई का शुभारंभ हुआ।

मशीन से कुंआ खुदाई से पहले बालाजी महाराज की विधिवत पूजा अर्चना की गई। गणेश वंदना, हनुमान चालीसा व हनुमान जी कि आरती के बाद बेबी हिमांशी शर्मा ने बटन दबाकर खुदाई के कार्य का शुभारंभ किया।
इस मौके पर वार्ड की मंजू सैनी, चंपा देवी, सुशीला, शारदा, सुनीता, सुशीला सैनी, कौशल्या, ललिता सहित अन्य महिलाओं ने मंगल गीत गाए तथा लड्डुओं का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।

बोरवेल खुदाई के शुभारंभ पर पूर्व पार्षद रविकांत शर्मा, राजेश कुमावत (सोनू), सांवरमल शर्मा, श्याम शर्मा, राजेंद्र सैनी, सुनील चेजारा, राजेश चेजारा, सतीश शर्मा, आर्यन सैनी, सीताराम सैनी, दुलीचंद सैनी,प्रियांशु सैनी,मुकेश सैनी,सतीश जाखड़, राकेश सैनी,श्याम लाल सैनी,राजेंद्र, विनोद वर्मा, विनोद चेजारा,अशोक सैनी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।