चिड़ावा: दैनिक रेल यात्री संघ, चिड़ावा के सदस्यों देवेंद्र वर्मा, सत्यनारायण कुमावत, बलबीर जोशी और विजेंद्र वर्मा ने सीकर-लोहारू रेल सेक्शन के लिए कुछ ट्रेनों की मांग को लेकर महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर के नाम स्टेशन अधीक्षक, चिड़ावा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में निम्नलिखित ट्रेनों की मांग की गई है
जोधपुर-लोहारू के बीच चिड़ावा झुंझुनू के रास्ते प्रतिदिन नई ट्रेन चलाना, लोहारू-सीकर और सीकर-जयपुर डेमू को मर्ज करके लोहारू-चिड़ावा – जयपुर के रूप में चलाना, रेवाड़ी-लोहारू चिड़ावा सीकर पैसेंजर का विस्तार मदार जंक्शन (अजमेर) तक करना।
रेल यात्री संघ के सदस्यों का कहना है कि पिछले कुछ माह में रेवाड़ी नारनौल रूट पर कई नई ट्रेनें शुरू की गई हैं, लेकिन चिड़ावा-लोहारू रेल रूट पर लगातार अनदेखी की जा रही है। इससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि यह रेल मार्ग शेखावाटी क्षेत्र को जोधपुर, अजमेर और जयपुर जैसे महत्वपूर्ण शहरों से जोड़ता है। इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
ज्ञापन में कहा गया है कि यदि इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो रेल यात्री संघ द्वारा आंदोलन किया जाएगा।