चिड़ावा: शेखावाटी अंचल के लिए एक गौरवशाली अवसर आने वाला है। 28 सितंबर 2025, रविवार को चिड़ावा में शेखावाटी सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 3:30 बजे मधुसूदन मैरिज गार्डन, सूरजगढ़ रोड पर होगा। समारोह में शिक्षा, समाजसेवा और जनकल्याण के क्षेत्र में योगदान देने वाली हस्तियों का सम्मान किया जाएगा।
समारोह में शामिल होंगी नामचीन हस्तियां
इस विशेष अवसर पर राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, हरियाणा के मुख्य सूचना आयुक्त प्रदीप शेखावत, दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ वरिष्ठ आईएएस कौशल राज शर्मा और एमडीएस अजमेर के कुलपति प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल शामिल होंगे। समारोह में इन विभूतियों का सम्मान किया जाएगा।
अध्यक्षता और अतिथि
समारोह की अध्यक्षता झुंझुनूं जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी करेंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के कानून मंत्री जोगाराम पटेल मौजूद रहेंगे, वहीं इस अवसर पर झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू व सूरजगढ़ के पूर्व विधायक सुभाष पूनियां विशिष्ट अतिथि के रूप से शामिल होंगे।
आयोजन और मेजबानी
आयोजन की जिम्मेदारी पूर्व चेयरमैन नगरपालिका चिड़ावा सुभाष शर्मा ने संभाली है। उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य समाज में सकारात्मक योगदान देने वाली हस्तियों को प्रोत्साहित करना है।





