श्री श्याम युवा मित्र मंडल के तत्वावधान में होगा भव्य आयोजन, निशान पूजन व भजन संध्या आकर्षण का केंद्र
चिड़ावा, 26 फरवरी 2025: श्री श्याम युवा मित्र मंडल, चिड़ावा द्वारा 16वीं विशाल निशान पदयात्रा एवं रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव का आयोजन 4 से 6 मार्च 2025 तक किया जाएगा। यह आयोजन श्री श्याम मंदिर, अडुकिया स्कूल के सामने, वाली गली, वार्ड नं. 28, चिड़ावा में भव्य रूप से संपन्न होगा।

4 मार्च को निशान पूजन व भजन संध्या
आयोजन की शुरुआत 4 मार्च को सुबह 10:15 बजे निशान पूजन के साथ होगी। इसी दिन रात्रि 8:15 बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक विनोद माधोगढ़िया, सुरजीत बंटी नारनौल, कुशल सिंह खेतड़ी अपनी प्रस्तुति देंगे। नतराज म्यूजिकल ग्रुप, चिड़ावा इस आयोजन में विशेष संगीत का समा बांधेगा।
6 मार्च को विशाल निशान पदयात्रा
6 मार्च को भव्य निशान पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ों भक्तगण निशान लेकर शोभायात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान अलौकिक श्रृंगार और भक्ति संध्या भी आयोजित की जाएगी।

भक्तों में उत्साह, तैयारियां जोरों पर
महोत्सव को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह है। आयोजन समिति के *भगत महेंद्र सैनी, मंदिर समिति अध्यक्ष *अंकित सैनी और संयोजक अभिषेक सैनी ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्यता और श्रद्धा के साथ किया जाएगा।
इस आयोजन में खाटू श्याम भक्तों के साथ ही स्थानीय श्रद्धालु भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे, जिससे चिड़ावा में भक्ति का माहौल बनेगा।