चिड़ावा, 14 मई 2025: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को चिह्नित करते हुए चिड़ावा में गुरुवार, 15 मई को एक विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली की शुरुआत सूरजगढ़ मोड़ से सुबह 10 बजे होगी और यह झुंझुनूं बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी चिड़ावा तक जाएगी। इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को सम्मानित करना है।

तिरंगा रैली में सभी सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पूर्व सैनिकों और आम नागरिकों को भाग लेने का आमंत्रण दिया गया है। आयोजन समिति ने अपील की है कि रैली में घोड़ी, बैंड, डीजे और सांस्कृतिक झांकियों के माध्यम से देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए समाजसेवी संस्थाएं, स्कूल – कॉलेज सहयोग कर सकती हैं।।
इस रैली के प्रमुख सहभागी होंगे भाजयुमो जिलाध्यक्ष जय सिंह माठ, कैप्टन गूगन राम, सुबेदार मेजर कुलदीप मान, जय सिंह काजला, जय सिंह बराला, ब्रह्मानंद रोहिल्ला, उमेद सिंह मान, सुबेदार मेजर हरलाल डांगी, एसएम सुरेश भालोठिया, शेर सिंह नेहरा और रामकिशन डारा।
गौरव सेनानी सेवा समिति के अध्यक्ष शीशराम डांगी ने बताया कि यह रैली न केवल सेना के शौर्य को समर्पित है बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना को भी प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक युवा, सामाजिक कार्यकर्ता और भूतपूर्व सैनिक इस रैली में भाग लेकर सेना के हौसले को सम्मान दें।

आयोजकों ने यह भी कहा कि तिरंगा यात्रा पूरे जिले में देशप्रेम और एकता का संदेश फैलाएगी। प्रशासनिक अनुमति और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियाँ भी पूरी कर ली गई हैं।
यह तिरंगा रैली न केवल चिड़ावा बल्कि पूरे झुंझुनूं जिले के लिए गौरव का क्षण होगी, जिसमें जनसहभागिता के माध्यम से देश के वीर जवानों को नमन किया जाएगा।