चिड़ावा, 15 मार्च 2025: वार्ड नंबर 15, चौरासियों के मंदिर के पास रहने वाले मोहनलाल केड़िया ने पुलिस थाना चिड़ावा में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके परिवार की संयुक्त श्मशान भूमि पर बनी चबूतरियों को तोड़कर वहां अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।

श्रद्धा स्थल पर तोड़फोड़ का आरोप
शिकायतकर्ता के अनुसार, उनके पूर्वजों की समाधि वार्ड 22, सुथरा मौहल्ला स्थित श्मशान भूमि में मौजूद है, जो वर्षों से उनके परिवार के मृतकों के अंतिम संस्कार और पूजा-अर्चना का स्थल रहा है। इस भूमि का रिकॉर्ड भी उनके दादा के नाम से खेतड़ी ठिकाने में दर्ज है। मोहनलाल केड़िया का आरोप है कि इस भूमि पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने के इरादे से चबूतरियों को तोड़ा गया है।
पूजा करने गए परिजनों से विवाद
शिकायत में बताया गया कि 15 मार्च 2025 को हर रोज की तरह मोहनलाल श्मशान भूमि में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। उसी समय, हरीश पुत्र स्व. कैलाश चन्द्र, जाति महाजन, निवासी चिड़ावा अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और जेसीबी से चबूतरियों को तोड़ने लगे। जब मोहनलाल ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपी मार पीट करने लगे।
पुलिस से कार्रवाई की मांग
पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि श्मशान भूमि पर जबरन कब्जा करने और चबूतरियों को नुकसान पहुंचाने वाले हरीश व उसके सहयोगियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

मामले की जांच शुरू
पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मामला धार्मिक स्थल और पारिवारिक आस्था से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।