चिड़ावा, 23 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रीय जाट महासंघ ने चिड़ावा उपखंड अधिकारी नरेश सोनी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। महासंघ ने इस हमले को अमानवीय बताते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग की और केंद्र सरकार से आतंकवाद पर कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनिवास थाकन और जिला संयोजक मनरूपसिंह माठ ने किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना देश की एकता और नागरिक सुरक्षा पर सीधा प्रहार है। निर्दोष लोगों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और अब समय आ गया है कि आतंकियों को ऐसी सजा दी जाए जो उदाहरण बने।
जिला प्रभारी विरेंद्र कोठारी ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करे, जिससे देशवासियों में विश्वास बहाल हो और भयमुक्त वातावरण स्थापित हो सके।
महासंघ के जिला उपाध्यक्ष शीशराम डांगी और कुलदीप मान ने संयुक्त रूप से कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए एक मजबूत और स्थायी राष्ट्रीय नीति की आवश्यकता है। जब तक आतंकियों को कठोरतम दंड नहीं मिलेगा, तब तक ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाना मुश्किल होगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान दीपचंद, राजेंद्र गजराज, हरलालसिंह, घड़सीराम और साहबराम बुगालिया सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। सभी ने आतंकवाद के खिलाफ देशभर में एकजुट होकर सख्त कदम उठाने की आवश्यकता जताई और इस मुद्दे को राजनीतिक दलों से ऊपर उठकर देखने की अपील की।
इस मौके पर महासंघ के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि आतंक के खिलाफ निर्णायक नीति ही देश को सुरक्षित भविष्य की ओर ले जा सकती है।