चिड़ावा 29 जुलाई: चिड़ावा में राशन डीलरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। डीलरों ने प्रतिमाह 30 हजार रुपए मानदेय, दो प्रतिशत छीजत का प्रावधान और बकाया कमीशन दिलाने की मांग की।
धरने के दौरान डीलरों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगें जल्द ही पूरी नहीं हुईं तो वे एक अगस्त से राशन वितरण पूरी तरह से बंद कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे डोर स्टेप डिलीवरी का बहिष्कार करेंगे और सरकार से इस योजना पर खर्च किए जा रहे धन को डीलरों के कल्याण के लिए उपयोग करने का आग्रह किया।
डीलरों का कहना है कि सरकार डोर स्टेप डिलीवरी पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, जबकि डीलरों के स्वास्थ्य और दुर्घटना जैसी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इस धरने में राजस्थान राशन विक्रेता संघर्ष समिति के बाबूलाल, महावीर प्रसाद, सुरजीत सिंह, गजेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, चिड़ावा अध्यक्ष महावीर प्रसाद, महासचिव नितेश ओजटू, कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा, संघर्ष समिति संयोजक सुरजीत पचार, एड. संदीप शर्मा, गजेंद्र शर्मा, गजानंद कटारिया, सुरेश सैनी, भीम सिंह, नितेश कुमार, बसेसर लाल, महावीर प्रसाद, आत्माराम सैनी, अशोक कुमार, नरेश सैनी आदि शामिल हुए।