चिड़ावा, 30 मार्च 2024: चिड़ावा शहर की सिंघाना रोड स्थित ब्लड सेंटर में दिवंगत दीपिका तंवर की आठवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवा रक्तदाताओं ने भागीदारी कर उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और भविष्य में भी नियमित रक्तदान का संकल्प लिया।
शिविर का शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने किया। इस दौरान दहिया ने कहा कि रक्त बनाया नहीं जा सकता। यह दान से ही मिलना संभव है। रक्तदान से हम किसी को सीधे जीवनदान देते हैं। इसलिए इसे महादान कहा जाता है। सभी को योग्य होने पर तीन माह में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
शिविर में डॉक्टर पायल, एडवोकेट प्रदीप मान, अशोक सिंह तंवर, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष वर्षा सोमरा, आशु स्वामी, सुनिल भङिया, सामोद नूनिया, मोहित सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
मुख्य बातें:
शिविर में 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदाताओं को हेलमेट और प्रशस्ति पत्र बांटे गए।
भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
डॉक्टर पायल ने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी दी।