चिड़ावा: शहर के भायला हनुमान मंदिर स्थित महालक्ष्मी धाम पोद्दार पार्क में बुधवार को एक दिवसीय धार्मिक आयोजन के तहत विशाल संगीतमय सुंदरकांड पाठ सम्पन्न हुआ। आयोजन में स्थानीय व मुंबई प्रवासी भक्तों ने भक्ति भाव से भाग लिया। इस अवसर पर परिसर में हनुमान भक्ति के गीतों की गूंज के साथ वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो गया।
महंत प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में हुआ आयोजन
धाम के महंत वाणी भूषण प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में यह सुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया। आचार्य सुनील शर्मा चंद्रमोली पचरंगियां, गायक हीरालाल शास्त्री और श्याम राणा ने सस्वर सुंदरकांड पाठ का वाचन कर सभी को भक्ति भाव में डुबो दिया। प्रारंभ में मुख्य यजमान शिवकुमार पोद्दार और आनंद पोद्दार का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया गया।
भक्तों का हुआ स्वागत और अभिनंदन
पाठ से पूर्व महंत प्रभुशरण तिवाड़ी ने मुंबई प्रवासी शिवकुमार पोद्दार और आनंद पोद्दार का माला पहनाकर व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। मुंबई से आई भक्तों की टोली का भी पारंपरिक तरीके से स्वागत हुआ।
सुंदरकांड पाठ के बाद हुआ प्रसाद वितरण
संगीतमय पाठ के बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आध्यात्मिक आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, महेश पोद्दार, सत्यनारायण चौधरी, गिरधर गोपाल महमिया, रामनिवास जांगीड, तेजप्रकाश सोनी, महेश चौधरी, कैलाश सैनी, नीरज मोदी, महेश-राजेश मोदी, अनिल लांबीवाला, प्रवीण पोद्दार, कांति प्रसाद हलवाई, राकेश सर्राफ, वैद्य जनार्दन शर्मा, शिवलाल सैनी, कैप्टन शंकर लाल महरानिया, आनंद-देवानंद चौधरी, रत्तीराम राजोतिया, सुशील फतेहपुरिया और मातादीन महर्षि सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।
आस्था और भक्ति का संगम बना चिड़ावा
पूरे आयोजन के दौरान हनुमान भक्ति, संगीतमय सुंदरकांड पाठ, और वैदिक अनुष्ठान की श्रृंखला ने माहौल को आध्यात्मिक बना दिया। स्थानीय श्रद्धालुओं ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में धार्मिक एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।






