चिड़ावा, 7 मई 2024: चिड़ावा शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में पेयजल को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। मंगलवार को वार्ड नंबर 6 और 7 की महिलाएं और श्योपुरा के ग्रामीण जलदाय कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से जल्द समाधान की मांग की।
वार्ड 6 और 7 में चार महीने से पानी की किल्लत:
वार्ड नंबर 6 और 7 की महिलाओं का कहना है कि उनके इलाकों में पिछले चार महीने से पानी की गंभीर समस्या है। कमजोर मोटरों के कारण आधे घरों में पानी नहीं पहुंच पाता है। महिलाओं ने जलदाय अधिकारियों से बोरवेल में अच्छी गुणवत्ता वाली मोटर लगाने और अवैध कनेक्शनों को हटाने की मांग की।
वार्ड 27 में भी पानी की समस्या
वहीं, वार्ड 27 के लोग भी जलदाय कार्यालय पहुंचे और बताया कि उनके इलाके में पिछले दो सालों से पेयजल की समस्या है। जलदाय विभाग की जेईएन निशा ने लोगों की बात सुनी और उनके साथ मौके पर जाकर समस्या का निरीक्षण किया। उन्होंने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
श्योपुरा में कुआं सूख गया:
इधर, श्योपुरा के ग्रामीणों ने भी जलदाय कार्यालय पहुंचकर अपनी परेशानी बताई। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के भवन में बना थ्री फेज कुआं सूख गया है। जिसके कारण सरकारी कार्यालयों और ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग से नए ट्यूबवेल को मंजूरी देकर शीघ्र बनवाने की मांग की।
अधिकारियों ने समाधान का दिया आश्वासन:
जलदाय विभाग के अधिकारियों ने सभी ग्रामीणों और वार्ड वासियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कमजोर मोटरों को बदलकर नई मोटरें लगाई जाएंगी, अवैध कनेक्शनों को हटाया जाएगा और श्योपुरा में नए ट्यूबवेल का निर्माण करवाया जाएगा।