चिड़ावा, 29 अगस्त 2024: कस्बे में गुरूवार सुबह एक महिला के साथ ठगी की वारदात हो गई। ठगों की गैंग ने महिला को बातों में उलझाकर ब्रेन वॉश कर दिया और फिर पहन रखे सभी गहने उतरवा लिए। जब तक महिला को उसके साथ हुई ठगी का पता चला, तब तक काफी देर हो चुकी थी। ठगों की गैंग लगभग डेढ़ लाख रुपए के गहने लेकर मोटर साइकिल से फरार हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 30 में रहने वाली सरोज देवी पत्नी सुरेन्द्र टेलर (60 वर्ष), पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से पिलानी रोड़ पर दुर्गा टाॅकीज के पास शिवालय में पूजा के लिए जाती हैं। रोज की तरह आज भी वे घर से पूजा की थाली और पानी की बरनी लेकर पूजा करने गईं थीं। पिलानी रोड़ स्थित शिवालय से कुछ ही पहले उन्हें एक यूवक ने रोका और किसी डॉक्टर और मेडिकल कैम्प के बारे में पूछा। सरोज देवी ने अनभिज्ञता जताई तो इसके बाद एक यूवक और आ गया, दोनों युवकों ने उन्हें बातों में उलझा लिया। दोनों में से एक युवक ने उन्हें बताया कि आप घरेलू उलझनों की वजह से परेशान हैं।
युवक ने उन्हें प्रभावित करने के लिए दूसरे युवक से बात करते हुए बताया कि तुम्हारी जेब में ढ़ाई हजार रूपए हैं। ऐसी ही अन्य बातों में उलझाकर दोनों युवकों ने सरोज देवी का ब्रेन वॉश कर दिया और कहा कि आपकी सभी परेशानी दूर हो जाएंगी, जो गहने पहन रखे हैं वे उतार कर थाली में रखो और 21 कदम चलो आपको भगवान के दर्शन होंगे। सरोज देवी ने युवकों के कहने पर गले का हार, लॉकेट, अंगूठी और कानों के टाॅप्स उतार कर थाली में रख दिए और 21 कदम तक जाकर वापस आईं। इसके बाद उन्हें दोबारा 31 कदम और उसके बाद 71 कदम जाकर आने के लिए कहा। तीसरी बार जब वे 71 कदम तक गईं तो दोनों युवक गहनों की थाली लेकर रफूचक्कर हो गए।
विडियो देखें…
पीड़ित महिला ने वापस घर जाकर बेटे मनीष को अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर वापस जिस जगह वारदात हुई, वहां पहुंचे। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब सामने आया कि ठगी की इस वारदात में 25 -30 साल के 4 युवक शामिल हैं। मोटर साइकिल से आए 2 युवकों ने सरोज देवी को बातों में उलझाया और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार 2 अन्य युवक वहीं चक्कर लगाते रहे। तीसरी बार जब सरोज देवी 71 कदम चलने के लिए मुड़ीं, तभी ठग गैंग के चारों बदमाश वहां से गहनों की थाली लेकर कबूतर खाना की ओर फरार हो गए।
फिलहाल ठगी की शिकार सरोज देवी के परिजनों ने मामले की रिपोर्ट चिड़ावा थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आपको बता दें कि राज्य में इसी तरह ब्रेन वॉश करने के बाद महिलाओं के साथ ठगी की वारदातें बढ़ रही हैं। सूत्रों के अनुसार ये गैंग हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड की हैं जो इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रही है।