चिड़ावा, 23 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों की स्मृति में शहर के विवेकानंद चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई और हमले की कड़ी निंदा की गई।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन विवेकानंद मित्र परिषद और श्री राम परिवार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं देश की सुरक्षा और आम जन की भावनाओं पर सीधा आघात करती हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए और इस हमले का सख्त बदला लिया जाए।
सभा में मौजूद प्रमुख वक्ताओं में रजनीकांत मिश्रा, संजय दाधीच, रोहिताश्व महला, मनीष शर्मा, बैजनाथ मोदी, पवन शर्मा नवहाल, श्याम सुख शर्मा, शशिकांत चेजारा, सुरजीत सैनी, अमित सैनी गोलू, अमित चोटियां, नवीन सोनी, महेश शर्मा, धर्मेंद्र चेजारा, शेरा नरहड़, मनोज मान और जयराम स्वामी शामिल रहे।
सामूहिक रूप से सभी ने शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट किया और आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस मौके पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों में सुनील छिपी, रेखा शर्मा, अशोक सेन, अमर सिंह कोकचा, सुभाष मेघवाल, रामचंद्र सेन, शिव कुमार, दिनेश स्वामी, मनोज सोनी, जगत सिंह महला, असलम, पवन टेलर, रामू सोनी, सुशील बागड़ी, वीरेंद्र शर्मा, बुधराम वर्मा और किशनलाल शर्मा सहित अनेक लोग शामिल हुए।
श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रभक्ति और एकजुटता का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला। सभी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा जताई और शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।