चिड़ावा, 20 मार्च 2025: न्यायालय परिसर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के नए भवन का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला सेशन न्यायाधीश दीपा गुर्जर ने भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को न्यायिक सुविधाएं आसानी से मिलेंगी।
न्यायिक अधिकारियों ने साझा किए विचार
कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश योगेश जोशी और न्यायिक मजिस्ट्रेट संध्या पूनिया ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि न्यायालय भवन का विस्तार न्यायिक प्रक्रिया को सुगम बनाएगा और लोगों को शीघ्र न्याय दिलाने में सहायक होगा।
उपखंड अधिकारी नरेश सोनी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायालय भवन के निर्माण को क्षेत्र के विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।
बार एसोसिएशन ने किया स्वागत
इस अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष शीशराम बोला ने अतिथियों का स्वागत किया और न्यायालय भवन के निर्माण के लिए आभार प्रकट किया। उपाध्यक्ष राजेश भाटिया, सचिव विकास सैनी, सह-सचिव दीपक स्वामी, कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा और पुस्तकालयाध्यक्ष विकास कुमार ने भी न्यायालय भवन के उद्घाटन पर प्रसन्नता जताई।
वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मपाल सिंह सहित कई अधिवक्ताओं ने भी अतिथियों का अभिनंदन किया और न्यायालय भवन को क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
वकीलों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में ओमप्रकाश डांगी, रामकुमार सिंह, जोरावर सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, खादिम हुसैन, नवीन झाझडिया, अभिषेक महमिया, लोकेश शर्मा, प्रशांत शर्मा, रोबिन शर्मा, अनिल मान, अमित कुलहरि, उम्मेद, रौनक हलवान, शीशराम झाझड़िया, मनोज बजाज, प्रदीप बराला, अवधेश पचार, मनोज लमोरिया, गिरधारी सोनी और आदित्य शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कर्मचारी और अधिवक्ताओं ने बढ़ाई रौनक
इसके अलावा बबलू सैनी, प्रियंका वर्मा, राकेश, विजय डाबला, लक्ष्मी, रामगोपाल दाधीच, करणी सिंह शेखावत, राजकुमार लाम्बा, मनराज सिंह, संदीप मीणा, अंजू चौधरी, मनोज मीणा, कृष्ण दाधीच, रतन सिंह, अंकित शर्मा, अक्षय शर्मा, अजय, अरुण, अजय बोला, श्योप्रसाद और विजेंद्र राठौड़ सहित कई अधिवक्ता और कर्मचारीगण भी समारोह में शामिल हुए।