चिड़ावा: शहर में पिलानी रोड एक्सिस बैंक के सामने गुरुवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने नेक्सोन को पीछे से टक्कर मार दी, लेकिन गनीमत रही कि नेक्सोन में सवार परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी और जाम जैसी स्थिति बन गई।
गुरुवार देर रात करीब 10 बजे चिड़ावा शहर की पिलानी रोड पर एक्सिस बैंक के सामने तब हड़कंप मच गया जब दो कारें आपस में टकरा गईं। हादसे के बाद पिलानी रोड पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिलानी रोड़ पर केनरा बैंक वाली गली में रहने वाला परिवार अपनी टाटा नेक्सोन कार से बावलिया बाबा मंदिर दर्शन कर मंड्रेला रोड होते हुए घर लौट रहा था। कार में दो युवक, एक महिला और एक छोटा बच्चा मौजूद था। परिवार जैसे ही एक्सिस बैंक के सामने डिवाइडर कट से कार मोड़ने लगा, पीछे से तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद नेक्सोन कार डिवाइडर से जा भिड़ी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नेक्सोन कार चालक ने कार मोडने के लिए काफी पहले से ही इंडिकेटर जला दिए थे। लेकिन पीछे से आ रही स्विफ्ट कार की रफ्तार अधिक होने की वजह से हादसा हो गया।
स्विफ्ट कार बगड़ निवासी चार युवकों की थी, जो किसी शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित रहे, जो राहत की बात है।
घटना की सूचना मिलते ही चिड़ावा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम में प्रवीण नेहरा, प्रदीप और अनिल ठोलिया शामिल थे। प्रकरण दर्ज कर स्विफ्ट कार और उसमें सवार दो युवकों को थाने लाया गया।
तेज रफ्तार और सड़क किनारे लगे बिजली के पोल को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। एक्सिस बैंक के सामने लगे बिजली के पोल के कारण सड़क एकदम संकरी हो जाती है जो हादसों का कारण बन रही है। यदि टक्कर कुछ और तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।





