चिड़ावा: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सीएसआर योजना अंतर्गत पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पंचायत समिति सभागार, चिड़ावा में मंगलवार को आकलन (Assessment) शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय चिड़ावा के तत्वाधान में संपन्न हुआ।
शिविर का शुभारंभ शिविर प्रभारी डॉ. ममता पुनिया द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय के सुशी अंकुर बलेचा, मुकेश कोकचा, अभिमन्यु सिंह सहित शेखावाटी दिव्यांग जन सेवा समिति चिड़ावा के अध्यक्ष हरिनारायण मान, किशोर सिंह बजाड़, गंगाराम वर्मा, परमानंद शैगर, गुलनाज जांगिड़, संदीप शर्मा, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।
शिविर में एलिम्को टीम के विशाल मोर्य, अताउर्रहमान और पंकज ने दिव्यांगजनों के उपकरणों की जांच कर सेवाएं प्रदान कीं। शिविर के दौरान वयोश्री योजना के तहत 27 तथा एडिप योजना के तहत 41 लाभार्थियों सहित कुल 68 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया।

ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डॉ. ममता पुनिया ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।





