चिड़ावा, 15 दिसंबर। शेखावाटी दिव्यांगजन सेवा समिति की मासिक बैठक रविवार को चिड़ावा बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक में समिति के दो खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने नेचवा, सीकर में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया।
खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान
समिति की ब्लॉक अध्यक्ष गुलनाज जांगिड़ और खिलाड़ी कर्मपाल यादव ने 8-9 दिसंबर को नेचवा में आयोजित वॉलीबॉल और थ्रो बॉल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। समिति ने दोनों खिलाड़ियों को माला पहनाकर और लड्डू खिलाकर सम्मानित किया।
जिला स्तर पर समिति का हुआ सम्मान
राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर झुंझुनूं जिला प्रशासन द्वारा समिति के सचिव किशोर सिंह को कलेक्टर रामावतार मीणा और घासीराम वर्मा की अध्यक्षता में प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक में समिति ने इस उपलब्धि को भी सराहा।
दिव्यांगजनों की प्रमुख समस्याएं उठाई गईं
बैठक में सैकड़ों दिव्यांगजन शामिल हुए। इसमें पालनहार योजना, पेंशन और खाद्य सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। समिति ने इन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम 16 दिसंबर को एसडीएम को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया।
आंदोलन की चेतावनी
समिति ने स्पष्ट किया कि यदि 15 जनवरी तक इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो ब्लॉक और जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। समिति ने इस आंदोलन की जिम्मेदारी सरकार पर डाली है।
बैठक में उपस्थित लोग:
बैठक में प्रमुख रूप से किशोर सिंह, गुलनाज जांगिड़, कर्मपाल यादव, अनिल कुमार, पूजा देवी, सुरेश कुमार, कविता यादव और अन्य दिव्यांगजन शामिल थे।
समिति ने सरकार से दिव्यांगजनों की समस्याओं पर तुरंत ध्यान देने का आग्रह किया और चेतावनी दी कि यदि समस्याएं लंबित रहीं, तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।