चिड़ावा: क्षेत्र में सोमवार रात सिरसा-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवाने वाले युवक की पहचान अरड़ावता निवासी संदीप ओला पुत्र विद्याधर ओला के रूप में हुई है। युवक हाल ही में विदेश से लौटकर आया था। यह घटना चिड़ावा रेलवे स्टेशन से लगभग चार किलोमीटर दूर नारी रोड के पास हुई थी।
जानकारी के अनुसार संदीप ओला विवाहित था और उसके एक कम उम्र का लड़का भी है वह पिछले कुछ वर्षों से दुबई में कार्यरत था और एक माह पूर्व ही अपने गांव लौटा था। जानकारी के अनुसार सोमवार रात वह घर से निकला और फिर उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस को रात करीब 10:30 बजे चिड़ावा-नारी रोड रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात शव की सूचना मिली थी। युवक की हालत क्षत-विक्षत थी और मौके पर उसकी चप्पलें ट्रैक पर मिली थीं।
यह घटना पूरे गांव में शोक का कारण बनी हुई है। संदीप की असमय मौत ने परिजनों और जानने वालों को गहरे दुख में डाल दिया है। पुलिस जांच में जुटी है की यह हादसा था या संदीप जानबूझकर ट्रेन के आगे आया था?