चिड़ावा: लगातार हो रही बारिश के बाद विवेकानंद चौक से लेकर राजकला कॉम्पलेक्स तक जलभराव की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। इससे क्षेत्र के व्यापारी और आमजन दोनों ही परेशान हैं। शुक्रवार शाम को व्यापारी प्रतिनिधियों ने उपखंड अधिकारी नरेश सोनी से मिलकर इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
व्यापारियों ने बताया कि गांधी चौक से राजकला कॉम्पलेक्स तक सड़क पर भारी मात्रा में पानी भरा हुआ है। इस कारण कई दुकानदार अपनी दुकानें नहीं खोल पा रहे हैं, वहीं राहगीरों को भी आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। लगातार पानी जमा रहने के कारण व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
व्यापारी प्रतिनिधियों ने नगरपालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में बरसात के पानी की निकासी की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं की गई है। प्रत्येक वर्ष इसी तरह की स्थिति उत्पन्न होती है लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। उन्होंने पूरे शहर में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए पुख्ता व्यवस्था की मांग की।
व्यापारियों की शिकायत पर उपखंड अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नगरपालिका ईओ रोहित मील को मौके पर बुलाया और जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर तत्काल समाधान के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्थायी निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ठोस योजना बनाने पर जोर दिया।
इस दौरान व्यापारी प्रतिनिधियों में रोशनलाल सोनी, नवीन सोनी, तेजप्रकाश सोनी, राकेश सोनी, मेहर कटारिया, मुरलीधर चौधरी, विक्रम राजपुरोहित, सीताराम शर्मा, सचिन सोनी, सुरेश कुमार, रजत मालसरिया, मुकेश शर्मा और विवेक पिचानवा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
व्यापारियों का कहना है कि यदि जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन की राह भी अपना सकते हैं। जलभराव की स्थिति से निजात दिलाने की जिम्मेदारी अब प्रशासनिक तंत्र पर है, ताकि व्यापार और जनजीवन सामान्य हो सके।