चिड़ावा, 22 दिसम्बर 2024: शहर की पिलानी रोड स्थित वृंदावन फार्म हाउस में चल रहे जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव में भक्तों ने भक्तिमय माहौल का आनंद लिया। शाम को आयोजित श्री राम अमृतवाणी के संगीतमय पाठ में भगवान राम के नाम की महिमा का गुणगान किया गया।
इस आयोजन में प्रेम केडिया, विनय केडिया, कुसुम, शकुंतला, प्रतिभा, कोशु बाई, सुशीला बाई, झंडी प्रसाद हिम्मतरामका, मनोज फतेहपुरिया, अजय बागड़ी, संदीप हिम्मतरामका, नरेश, कुसुम, राकेश शर्मा सूरजगढ़, सुशील पदमपुरिया, सत्येंद्र कौशिक, हेमंत, बबीता जिसपाल, सुधा जांगिड़, सुमित्रा टेलर, राजकुमार जिसपाल सहित कई अन्य भक्तों ने भाग लिया।
24 दिसंबर को निकलेगी रथ यात्रा
आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए राकेश शर्मा ने बताया कि 23 दिसंबर को दिन में बच्चों की मेहंदी और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। शाम को संत परमानंद महाराज के प्रवचन और सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम हुए।
उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को स्टेशन रोड स्थित डालमिया खेलकूद मैदान से जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा दोपहर तक पिलानी रोड स्थित वृंदावन फार्म हाउस स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचेगी। यहां पर भगवान का श्रृंगार होगा और छप्पन भोग लगाया जाएगा। इसके बाद महा आरती की जाएगी और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।