चिड़ावा, 28 मार्च 2025: चिड़ावा शहर में स्थित गायत्री शक्ति पीठ के 18वें वार्षिक उत्सव के प्रथम दिवस पर साधना कक्ष का विधिवत लोकार्पण किया गया। यह आयोजन आज प्रातः 10:15 बजे सम्पन्न हुआ, जिसमें गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन एवं पूर्व जिला संयोजक गिरधारीलाल शर्मा और गायत्री शर्मा (छावसरी) ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और लोकार्पण की रस्म अदा की।

इस अवसर पर मुख्य यजमान चंपालाल जांगिड़ और उनकी धर्मपत्नी ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। पूरे कार्यक्रम में भक्ति और आध्यात्मिकता का वातावरण छाया रहा। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन और सत्संग का आनंद लिया, जिससे समूचा परिसर भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में संजय कुमार व्यास, राजीव व्यास, देवीदत्त शर्मा, बनवारीलाल अरड़ावतिया, सत्यनारायण सैनी, रामदेव पारिक, कुरडाराम सैनी, सत्यनारायण भार्गव, महेश कुमार भाटी, महेंद्र कुमार बदनगढिया, सांवर मल टेलर, रमेश हिममतरामका, संजय कुमार अग्रवाल (लोहारू), विधाधर सोनी, त्रिवेणी अरड़ावतिया, कौशल्या देवी, नमिता शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा, रामबिलास सैनी और चंद्रपाल सिंह सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

गायत्री शक्ति पीठ का यह वार्षिक उत्सव क्षेत्र में धार्मिक और आध्यात्मिक जागरूकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। साधना कक्ष का लोकार्पण श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष अवसर रहा, जहां वे आत्मिक शांति और साधना के लिए एक नया स्थान प्राप्त कर सकेंगे।
Leave a Reply