चिड़ावा: कोलकाता में एक युवा डॉक्टर के साथ हुई दर्दनाक घटना के विरोध में राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग चिड़ावा ने शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर श्रीराम थालौर के नेतृत्व में एक मौन कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च में छात्र-छात्राओं ने पीड़िता को श्रद्धांजलि दी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, सचिव संजय थालौर व चेयरपर्सन नीतिका थालौर की अगुवाई में शनिवार को आयोजित इस कैंडल मार्च में राजस्थान शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मार्च राजस्थान शिक्षण संस्थान चिड़ावा से शुरू होकर स्टेशन रोड, कबूतरखाना होते हुए गांधी चौक तक पहुंचा। गांधी चौक पर स्थित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के सामने सभी ने मोमबत्तियां जलाकर पीड़िता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
मार्च में शामिल रहे
इस मार्च में उपजिला अस्पताल चिड़ावा के पीएमओ डॉक्टर नितेश जांगिड़, संस्थान के प्रबंध निदेशक गोपीचंद जांगिङ, डॉ.अरविंद भालोठिया, डॉ. दिनेश गौतम, डॉ. सुभाष बोला, अंजना सोमरा ,डॉ. विजेंद्र पुनिया, संगीता कुमारी, अमित शर्मा, पूनम सैनी और उज्जवल शर्मा, अनिता पूनिया, हेमांक शर्मा, आकाश टेलर और संस्थान के अन्य समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहे।