चिड़ावा (झुंझुनूं): में कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देने वाली वारदात पर चिड़ावा पुलिस ने तेज़ और सख्त कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। शनिवार देर रात गुगोजी की ढाणी में जेसीबी, ट्रैक्टर और पिकअप लेकर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में बदमाशों ने एक मकान को आधे घंटे में जमींदोज कर दिया और सोने-चांदी के जेवरात, नगदी व घरेलू सामान ले जाने का भी आरोप है।
आधी रात गुगोजी की ढाणी में फैलाई थी दहशत
शनिवार रात करीब दो बजे गुगोजी की ढाणी में उस समय अफरा-तफरी मच गई थी, जब बड़ी संख्या में लोग भारी मशीनरी और वाहनों के साथ परिवादी मूलचंद सैनी के मकान पर टूट पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से मकान को गिराया गया, जिससे पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया। इस दौरान घर में रखा सामान भी ले जाने के आरोप सामने आए हैं।
24 घंटे में पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए चिड़ावा पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और महज 24 घंटे के भीतर चार आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी और निरुद्ध नाबालिग
पुलिस कार्रवाई में पूनाराम बंजारा निवासी सूरजगढ़, विजय बंजारा निवासी बगड़ और अजय बंजारा निवासी तेजपुर हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी तफ्तीश की जा रही है।
जांच जारी, कोर्ट में पेशी आज
सीआई आशाराम गुर्जर के अनुसार मामले की गहन जांच की जा रही है और गिरफ्तार आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में मशीनरी और लोगों को एकत्र करने के पीछे किसका नेटवर्क और क्या मंशा थी।
इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना के बाद से क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। स्थानीय लोगों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से राहत का माहौल है।





