चिड़ावा, 7 मई 2025: पहलगाम में हुए हमले के जवाब में भारत द्वारा सफलतापूर्वक चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की उपलब्धि के उपलक्ष्य में चिड़ावा के भगेरिया फार्म हाउस में मंगलवार रात को आतिशबाजी का आयोजन किया गया। यह आयोजन नगर भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र गिरधर के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में पूर्व जिला उपाध्यक्ष ललित भगेरिया, भाजपा नगर महामंत्री मुकेश खंडेलवाल, उपाध्यक्ष अंकित भगेरिया, उपाध्यक्ष पवन शर्मा नवहाल, मोहित तामडायत, पीयूष बाछूका, संदीप कोठारी, पार्षद शशिकांत वर्मा, नीरज, इशू, हर्षित, आशीष भगेरिया, अमित, अनिल, शशिकांत कुठनिया, विक्रांत राजपूत, पीयूष रामभरोसा, रोहित सैनी और श्याम सुंदर शर्मा उपस्थित रहे।
इस आयोजन के दौरान उपस्थित जनों ने देश की सैन्य शक्ति और सुरक्षा बलों के साहस की सराहना की और देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प दोहराया। आतिशबाजी के जरिए स्थानीय लोगों ने भी अपनी खुशी प्रकट की और भारत की जवाबी कार्रवाई पर गर्व जताया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब आतंकवाद के विरुद्ध किसी भी स्तर तक जाने को तैयार है और हर हमले का जवाब सटीक रूप से देगा।

कार्यक्रम शांति और उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ। उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में देश की एकता, सुरक्षा और अखंडता के समर्थन में अपने विचार रखे और सेना के साथ एकजुटता प्रदर्शित की।