चिड़ावा: उपखंड अधिकारी (एसडीएम) डॉ. नरेश सोनी ने गुरुवार को पंचायत समिति परिसर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में 40 शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सबसे अधिक शिकायतें बिजली समस्या, पानी की कमी, साफ-सफाई और मौसमी बीमारियों से जुड़ी रहीं।
बिजली और पानी की समस्या रही प्रमुख मुद्दा
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने बिजली के ढीले तार, खंभों पर फैली बेलें और बार-बार कटौती की समस्या रखी। इस पर एसडीएम ने बिजली विभाग के एईएन मायालाल कुमावत और विजेंद्र सिंह को तुरंत ढीले तार और बेलें हटाने के निर्देश दिए। साथ ही, पानी की कमी को लेकर ग्रामीणों की शिकायतों पर भी त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
मौसमी बीमारियों पर फॉगिंग का आदेश
स्वास्थ्य विभाग के डॉ. राजेश सिंगला और डॉ. कयूम अली को निर्देशित किया गया कि वे मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए फॉगिंग करवाएं और मरीजों की समय पर पहचान कर उपचार सुनिश्चित करें।
साफ-सफाई और स्वच्छता पर जोर
नगरपालिका ईओ रोहित मील और कार्यकारी अधिकारी कुलदीप राव को निर्देश दिए गए कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें और मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाएं।
मौके पर 12 शिकायतों का निवारण
एसडीएम ने मौके पर ही 12 शिकायतों का निवारण करवाया, जबकि बाकी शिकायतों पर संबंधित विभागों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए।
अधिकारियों की मौजूदगी में हुई जनसुनवाई
जनसुनवाई में सीबीईओ डॉ. उमादत्त झाझड़िया, सीडीपीओ विजेंद्र कुमार, मंड्रेला के कार्यकारी अधिकारी सन्नी भांबू, एईएन नरेंद्र सिंह, जेईएन संदीप ओला और सुरेश कुमार पायल मौजूद रहे। सभी ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया।