चिड़ावा, 18 मई 2025: शहर के पास स्थित गांव श्योपुरा में एक महिला ने 108 एंबुलेंस में बच्ची को जन्म दिया। यह घटनाक्रम रविवार सुबह का है, जब प्रसव पीड़ा की सूचना मिलने पर 108 सेवा की टीम सक्रिय हुई और महिला को अस्पताल पहुंचाने निकली। लेकिन रास्ते में ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई, जिसके चलते उसे एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करवाना पड़ा।

नर्सिंग स्टाफ अंकित ने बताया कि रविवार सुबह श्योपुरा गांव से एक महिला को प्रसव पीड़ा होने की सूचना मिली थी। पायलट बंटी नुनिया के साथ मौके पर पहुंचे तो ईंट भट्ठे पर काम करने वाली महिला प्रिया को तत्काल एंबुलेंस में चिड़ावा उप जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में महिला की पीड़ा तेज हो गई, जिससे नर्सिंग स्टाफ और पायलट ने समय की नजाकत को समझते हुए एंबुलेंस में ही डिलीवरी प्रक्रिया को पूरा किया।
दोनों कर्मियों की सूझबूझ और तत्परता से महिला ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। बाद में प्रसूता और नवजात को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया, जहां आगे का इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, मां और बच्ची दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जब स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने एंबुलेंस टीम की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की। क्षेत्रवासियों ने कहा कि ऐसी सेवाएं न केवल जीवन रक्षक हैं बल्कि मानवीय संवेदनाओं का भी उदाहरण पेश करती हैं।
चिड़ावा क्षेत्र में 108 एंबुलेंस सेवा आपातकालीन स्थितियों में जिस प्रकार से त्वरित प्रतिक्रिया दे रही है, वह निश्चित रूप से स्वास्थ्य सेवाओं में भरोसा बढ़ाने वाला कदम है।