चिड़ावा, 9 अप्रैल 2025: चिड़ावा पंचायत समिति स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभागार में बुधवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन की विभिन्न समस्याओं को सुनना, उनकी जांच करना और त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था।

कुल 23 प्रकरण आए सामने, 5 का मौके पर हुआ निस्तारण
जनसुनवाई के दौरान कुल 23 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें शामिल थीं:
- राजस्व विभाग: 9 प्रकरण
- पंचायतीराज विभाग: 8 प्रकरण
- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED): 3 प्रकरण
- चुनाव विभाग: 1 प्रकरण
- विद्युत विभाग: 2 प्रकरण
उपखंड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी के निर्देशानुसार इनमें से 5 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों को सौंपते हुए समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल और विद्युत आपूर्ति पर दिए निर्देश
जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी ने विशेष रूप से गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल आपूर्ति, बिजली व्यवस्था, तथा चिकित्सा सेवाओं को मजबूत बनाए रखने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के प्रति अधिकारियों को संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए और शिकायतों का समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण होना चाहिए।

अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख नाम निम्नलिखित हैं:
अन्य अधिकारी: विजेंद्र सिंह, निरमा बाई, अंकुर बलौदा, एएओ अनिल कुमार आदि
तहसीलदार: कमलदीप पूनियां
नायब तहसीलदार: राजकुमार
बीसीएमओ: डॉ. तेजपाल कटेवा
बीएसओ: रणसिंह चौधरी
एईएन: बुधराम मीणा, आजाद सिंह
एसीबीईओ: कयूम अली
प्रोग्रामर: अनिता, नरेंद्र कुमार, मोनिका यादव
चिड़ावा थाना से: ओमप्रकाश नरूका, आकाश जांगिड़, पंकज कुमार
सहायक वनपाल: सुशीला
चिकित्सा अधिकारी: डॉ. राजेश सिंगला