चिड़ावा, 12 अक्टूबर 2024: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का शताब्दी वर्ष समारोह कल रविवार को चिड़ावा में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में शस्त्र पूजन और भव्य पथ संचलन का आयोजन किया जाएगा।
शस्त्र पूजन और प्रदर्शन
सभी स्वयंसेवक दोपहर 3:00 बजे महाविद्यालय में एकत्रित होंगे। यहां शस्त्र पूजन के बाद दंड के प्रयोग, नियुद्ध के प्रयोग, आसन और योग व्यायाम का सामूहिक प्रदर्शन किया जाएगा।
मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी रजनीश राव करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में जयपुर सह प्रांत प्रचारक विशाल कुमार उपस्थित रहेंगे।
पथ संचलन का मार्ग
मुख्य वक्ता के उद्बोधन के बाद पथ संचलन शुरू होगा। यह पथ संचलन झुंझुनू चुंगीनाका से कल्याण राय मंदिर, विवेकानंद चौक, कबूतर खाना पिलानी रोड पर अडूकिया स्कूल के सामने गली से होते हुए मुक्ति धाम मार्ग से होते हुए खेतड़ी रोड पर प्रवेश करते हुए वापस कबूतर खाना, स्टेशन रोड, पुलिस चौकी से झुन्झुनू रोड़ होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में समापन होगा।
विभाग प्रचार प्रमुख एडवोकेट प्रभु दयाल वर्मा ने बताया कि सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कार्यक्रम में शामिल होंगे।