चिड़ावा (झुंझुनूं): श्री श्याम मंदिर, भाग्य शिव नगरी, बाईपास रोड चिड़ावा में श्री श्याम प्रभु की असीम कृपा से चौथा श्री श्याम वार्षिक महोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह आयोजन मूर्ति स्थापना दिवस की स्मृति में 20 और 21 मई 2025 को संपन्न होगा।
कार्यक्रम विवरण:
भजन संध्या:
20 मई 2025, मंगलवार
रात्रि 8:15 बजे से प्रभु इच्छा तक
प्रसाद वितरण:
21 मई 2025, बुधवार
दोपहर 1:15 बजे से
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्याम प्रभु के प्रति आस्था और भक्ति को जन-जन तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में नगर के श्रद्धालुओं सहित आस-पास क्षेत्रों के भक्तों की उपस्थिति अपेक्षित है। आयोजन की सभी व्यवस्थाएं श्री श्याम बृज मित्र मंडल, चिड़ावा के तत्वावधान में की जा रही हैं।
मंडल द्वारा बताया गया है कि आयोजन में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को भक्तिभाव से ओतप्रोत कार्यक्रम की अनुभूति होगी। आयोजनकर्ता मंडल ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को सफल बनाएं।
प्रसाद वितरण हेतु संपर्क:
जो श्रद्धालु दो दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रसाद वितरण कराना चाहते हैं, वे पुजारी रवि महाराज (निज मंदिर पुजारी सेवक, चिड़ावा धाम) से मोबाइल नंबर 7891650018 पर संपर्क कर सकते हैं।
श्री श्याम बृज मित्र मंडल, चिड़ावा मो. 9460740588, 8652752794, 9928523572 पर भी संपर्क किया जा सकता है। महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और श्रद्धालुजन आयोजन में भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त कर सकते हैं।