चिड़ावा। महालक्ष्मी ज्वैलर्स शोरूम के सभागार में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया थे।
कार्यक्रम में चिड़ावा व आसपास के क्षेत्र की विभिन्न स्कूलों के 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
महालक्ष्मी ज्वैलर्स के महासिंह मांठ ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने अपने उद्धबोधन में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ ने कहा कि चिड़ावा शहर एजुकेशन हब बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि चिड़ावा क्षेत्र की प्रतिभाएं देशभर में चिड़ावा व झुंझुनूं जिले का नाम रोशन कर रही है।