चिड़ावा, 23 मार्च 2025: चिड़ावा पंचायत भवन काजड़ा में सरपंच मंजू तंवर की अध्यक्षता में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का बलिदान दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहीद हेमू कालाणी, सूर्य सेन, स्वतंत्रता सेनानी बसंती देवी, सुभद्रा जोशी, डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती और स्वतंत्रता सेनानी सुहासिनी गांगुली की पुण्यतिथि भी मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानियों के छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित कर की गई। वक्ताओं ने भारत की आज़ादी में क्रांतिकारियों के योगदान को याद किया।

बलिदान की गाथा को किया याद
इस दौरान आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने 23 मार्च 1931 को लाहौर सेंट्रल जेल में फांसी पर चढ़ाए गए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह संयोग ही है कि इसी दिन स्वतंत्रता सेनानी बसंती देवी की जयंती भी आती है, जिन्होंने 1928 में भारतीय युवाओं से लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने का आह्वान किया था। उनके इस संदेश से प्रेरित होकर क्रांतिकारियों ने जेपी सांडर्स की हत्या कर ब्रिटिश सरकार को जवाब दिया था।
क्रांतिकारियों का योगदान अविस्मरणीय
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि चंद्रशेखर आज़ाद, बटुकेश्वर दत्त, भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे क्रांतिकारियों ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। चटगांव आर्मरी रेड के नायक क्रांतिकारी सूर्य सेन को भी उनकी जयंती पर याद किया गया, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह किया और जेल में अमानवीय यातनाएं सहने के बाद 12 जनवरी 1934 को फांसी पर झूल गए।
युवाओं को किया प्रेरित
सरपंच मंजू तंवर और जयपाल कुमावत ने शहीदों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान हमें प्रेरणा देता है और राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी शिक्षाएं सदैव प्रासंगिक रहेंगी। पंचायत भवन में शहीद दिवस मनाने पर उपस्थितजनों ने सरपंच मंजू तंवर की प्रशंसा की और भविष्य में भी स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर आदर्श समाज समिति इंडिया के फाउंडर धर्मपाल गांधी, मनजीत सिंह तंवर, ठेकेदार नाहर सिंह शेखावत, डॉ. जयपाल सिंह कुमावत, सुनील राजोरिया, अजय मनीठिया, विनोद सोनी, धीर सिंह नायक, मुकेश शेखावत, राजेंद्र सैनी, अनिल जांगिड़, अशोक कुमावत, शशिकांत स्वामी, अक्षय शर्मा और महेश धींवा सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।