चिड़ावा, 14 अप्रैल 2025: चिड़ावा शहर के गौशाला रोड स्थित सुरेश चेजारा के आवास पर बीती रात अज्ञात नकाबपोश युवकों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया। यह घटना सोमवार तड़के लगभग 2:00 बजे की बताई जा रही है, जब तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और घर के बाहर संदिग्ध गतिविधियां करने लगे। उनकी यह कोशिश, घर में मौजूद महिला की सतर्कता से विफल हो गई और बड़ी वारदात होते-होते टल गई।

कैसे हुआ वारदात का प्रयास?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक अपने चेहरों को मास्क से ढके हुए थे और सीधे सुरेश चेजारा के घर की ओर बढ़े। उन्होंने सबसे पहले मुख्य द्वार को बाहर से कुंडी लगाकर परिवार को भीतर ही बंद करने की कोशिश की ताकि कोई बाहर आकर हस्तक्षेप न कर सके। इसके बाद उन्होंने घर के समीप स्थित मोटरसाइकिल गैलरी का दरवाजा तोड़ा और भीतर खड़ी बाइक को चोरी करने का प्रयास किया।
महिला की सजगता बनी सुरक्षा कवच
इसी दौरान, घर में मौजूद एक महिला की नींद खुल गई। बाहर हो रही हलचल पर उसने खिड़की से देखा और तत्काल शोर मचाया। महिला की आवाज सुनकर चोर घबरा गए और बिना चोरी किए ही मौके से भाग निकले। महिला की सतर्कता और समय पर चेतावनी ने बड़ी चोरी को रोक दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घर के बाहर जमा हो गए। उन्होंने मुख्य द्वार खोलकर परिवार को बाहर निकाला। इस बीच, परिजनों ने तुरंत चिड़ावा पुलिस थाने को सूचित किया। सूचना मिलने पर एएसआई ताराचंद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ संदिग्ध निशान भी एकत्रित किए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Advertisement’s
आमजन से की गई अपील
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इन तीन युवकों को पहचानता हो या उनके बारे में कोई भी जानकारी रखता हो, तो वह तुरंत चिड़ावा थाना पुलिस को सूचित करे। पुलिस का कहना है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।