चिड़ावा: आज विधायक एवं लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला के लोकसभा सीट झुंझुनू जीतने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में पुरानी सब्जी मंडी स्थित श्री कल्याण प्रभु मंदिर के सामने पटाखे जला कर एवं मिठाई बांट कर खुशी मनाई गई।
कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश बसवाला, ब्लॉक अध्यक मेहर कटारिया, नगर अध्यक्ष राधेश्याम सुखाड़िया, ओजटू सरपंच विनोद डांगी, डालमिया की ढाणी सरपंच संदीप सैनी, कांग्रेस जिला सचिव संजय नुनिया, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप पुजारी, सुल्तान माखरिया, मुकेश सैनी, मोनू भारतीय, विशाल सैनी, लक्ष्मीकांत सैनी, यासीन खान, बिल्लू मनियार, खुर्शीद राठौड़, कमलकांत पुजारी, अशोक माखरिया, ललित सोनी, कालू लाटा, कर्मवीर कटेवा, प्रभु सांखला, अंकित कटारिया, सुशील सैनी, सुरेंद्र कुमार आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसी क्रम में चुंगी चौकी पर भी ओला समर्थकों ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। इस खुशी में जयसिंह नूनिया, पंकज नूनियां, जयदीप नूनियां, सुर्यकांत शर्मा, राधेश्याम सुखाड़िया, आशिष शर्मा, संजय महमिया, संदीप वर्मा, रियाज राठोड़ आदी समर्थक उपस्थित रहे।