चिड़ावा, 7 दिसंबर 2024: चिड़ावा बार एसोसिएशन के चुनाव इस बार दिलचस्प मोड़ पर हैं, क्योंकि अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। नामांकन प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष पद के लिए कपिल कुमार, जय सिंह कुल्हार, अनिल मान, और शीशराम बोला ने अपनी दावेदारी पेश की है।
अन्य पदों पर दावेदारी और मुकाबले
उपाध्यक्ष पद के लिए रमेश कटेवा और राजेश भाटिया के बीच सीधा मुकाबला होगा। सचिव पद के लिए विकास सैनी और निहाल सिंह अपनी दावेदारी के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे। सह सचिव पद के लिए राजेंद्र गोयल और दीपक स्वामी के बीच मुकाबला रहेगा।
वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार शर्मा और पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर विकास खरड़िया ने ही नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में इन दोनों पदों पर निर्विरोध चयन सुनिश्चित हो गया है।
चुनाव प्रक्रिया और कार्यक्रम
निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि सभी नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है और उन्हें वैध पाया गया है। उम्मीदवार 9 दिसंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। अंतिम सूची तैयार होने के बाद 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
चुनाव को लेकर बढ़ा उत्साह
बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों के होने से यह पद चर्चा का मुख्य केंद्र बना हुआ है। अन्य पदों पर भी प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है।
इस बार के चुनाव में कुल कितने सदस्य मतदान करेंगे, इसकी जानकारी निर्वाचन अधिकारी द्वारा शीघ्र दी जाएगी। बार एसोसिएशन के सदस्यों में चुनाव को लेकर उत्सुकता और रणनीतियों की चर्चा जोरों पर है।